माकपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में संघर्ष, 8 की मौत
माकपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में संघर्ष, 8 की मौत
कोलकाता. 23 अगस्त 2010
पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद ज़िले में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस
कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प में 8 लोग मारे गये हैं. अभी तक पुलिस ने आठ शवों
को बरामद किया है. मरने वालों में 6 कांग्रेस के जबकि 2 माकपा के कार्यकर्ता है.
दर्जन भर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गौरतलब है कि मुर्शीदाबाद के घुसुपूरा में स्थित एक स्थानीय स्कूल के गवर्निंग
काउंसिल के चुनाव के दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झगड़ा हुआ था
लेकिन सोमवार को यह झगड़ा हिंसक संघर्ष में बदल गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को राज्य में सत्तारुढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट
पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बम, तलवार और बंदूकों से लैश हो कर एक गांव पर हमला किया
और गांव में कई घरों को आग लगा दी.
पुलिस महानिदेशक सुरजीत कार पुरकायस्थ के अनुसार पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों
को गिरफ्तार किया है.