इराक में सिलसिलेवार बम विस्फोट, कई मरे
इराक में सिलसिलेवार बम विस्फोट, कई मरे
बगदाद. 25 अगस्त 2010
इराक के कई शहरों में बुधवार को हुए बम धमाकों में कम से कम 43 लोगों
की जान चली गई और 200 से अधिक लोग घयल हो गए हैं. देश की राजधानी बगदाद में कई
धमाके हुए हैं, जिनमें से एक धमाका पुलिस थाने के नज़दीक कार में हुआ. इस हमले में
15 पुलिसकर्मी मारे गए और 58 अन्य जख्मी हो गए. शहर के मुथाना एयरपोर्ट में हुए एक
अन्य कार बम घमाके में 2 लोग मारे गए और सात घायल हो गए. इसके अलावा बगदाद के
हैफ़ा, कर्रादा और अहमारिया इलाकों में भी विस्फोट हुए जिनमें क़रीब 11 लोग घायल हो
गए.
इसके अलावा बगदाद को पूर्वोत्तर दिशा में स्थित कुत शहर में पुलिस स्टेशन पर हुए बम
विस्फोट में 15 लोगों की जाने गईं. करबला शहर के एक व्यस्त बाज़ार में हुए धमाके
में सात लोगों की मौत हो गई और 30 लोग जख्मी हो गए. इसके अलावा देश के कई अन्य
शहरों किरकुक, टिकरित, बसरा, रामादी शहरों में भी कारों में बम विस्फोट हुए हैं. इन
विस्फोटों में से ज्यादातर पुलिस स्टेशनों और पुलिस गश्ती दलों को निशाना बना कर
किए गए हैं. उल्लेखनीय है कि ये विस्फोट उस समय हो रहे हैं जब इराक़ में मौजूद
अमरीकी फ़ौज को इस माह के आखिर तक वापस अपने देश भेजने का फैसला ले लिया गया है.
ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या इराक की सेना अपनी सुरक्षा खुद करने में सक्षम है.