छत्तीसगढ़ में 9 माओवादियों को मारने का दावा
छत्तीसगढ़ में 9 माओवादियों को मारने का दावा
दंतेवाड़ा. 23 नवंबर 2010
छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक मुठभेड़ में 9 माओवादियों को मार गिराने का दावा किया है.
पुलिस के अनुसार यह मुठभेड़ उस समय हुई जब दंतेवाड़ा के जगरगुंडा गांव के पास
सुरक्षाबलों का माओवादियों से सामना हुआ.
दंतेवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसआरपी कल्लुरी के अनुसार सुरक्षा बलों का एक
दस्ता मंगलवार की सुबह गश्त में था, उसी समय जगरगुंडा गांव के पास माओवादियों से
मुठभेड़ हो गयी. पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस मुठभेड़ में कम से कम 9 माओवादियों के
मारे जाने की खबर है. मारे गये माओवादियों के पास से 9 अलग-अलग तरह के हथियार बरामद
हुये हैं.
पुलिस ने पिछले कुछ महीने में माओवादियों पर लागातार दबाव बनाया है. पुलिस ने पिछले महीने भी छत्तीसगढ़ के महासमुंद में 8 माओवादियों को मारने का दावा किया था. हालांकि इस घटना में 2 निर्दोष लोगों को भी पुलिस ने मार डाला था.